- अनुसंधान, प्रशिक्षण, परामर्श हेतु वैज्ञानिकों, अनुसंधान स्कॉलरों तथा विशेषज्ञों का आदान प्रदान;
- दोनों देशों के परस्पर हित की समस्याओं से संबंधित द्विपक्षीय वैज्ञानिक एवं तकनीकी संगोष्ठियों/कार्यशालाओं/सम्मेलनों और पाठ्यक्रमों का आयोजन करना;
- वैज्ञानिक एवं तकनीकी समस्याओं का संयुक्त अभिनिर्धारण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के चयनित क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम को निरूपित व क्रियान्वित करना । सहयोगात्मक कार्यक्रम से जनित ज्ञान, विशेषज्ञता और तकनीकी जानकारी का आदान-प्रदान करना;
- संयुक्त उद्यमों, संयुक्त प्रयोगशालाओं अथवा मार्गदर्शी स्टेशनों की स्थापना करना;
- संयुक्त अध्ययन करना;
- वैज्ञानिक एवं तकनीकी सूचना का आदान प्रदान तथा उनका प्रलेखन ।
द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीय सहयोग गतिविधियों को निम्नवत कार्यविधियों के माध्यम से जारी रखा जाता है: