Pragati Ki Udaan (प्रगति की उड़ान)
Pragati Ki Udaan (प्रगति की उड़ान)
बात नहीं सिर्फ़ एक उड़ान की
दुनिया जिसे कहती चन्द्रयान-थ्री
दर्शाता है बढ़कर यह और भी
रफ़्तार लेती जा रही देश की प्रगति
आपकी मेहनत और लगन
आत्मनिर्भरता एक चलन
हमें चाँद दिलाने में करते सब सहन
आपका बहुत-बहुत अभिनन्दन
लंबा असर करेगी आपकी यह भक्ति
प्रेरित हुई है युवा शक्ति
गौरव और आत्मविश्वास से छलकती
उत्साहित ये उज्ज्वल भविष्य के प्रति
बढ़ाते रहें आप हमेशा विज्ञान
मंगलयान से गगनयान और शुक्रयान
नाप दें पूरा ब्रह्माण्ड
विकसित भारत का हम करें आह्वान
̶ अभय शर्मा