विजन और मिशन इस्‍टैड

"सीएसआईआर विज्ञान, समाज और उद्योग के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए एक संस्थागत व्यवस्था के रूप में कार्य करता है" । 4 जून, 2021 को सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने सलाह दी कि "हमें इस दशक की जरुरतों के साथ-साथ आने वाले दशकों की जरूरतों के लिए भी तैयार रहना है"

सीएसआईआर का विज़न

सीएसआईआर ने "आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए संधारणीय समाधान और क्षमता निर्माण विकसित कर नवोन्मेषी विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी आरएंडडी के माध्यम से भारत के नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि" । सीएसआईआर का यह विज़न भारत सरकार के अगले 25 वर्षों के 'अमृत काल' के विज़न से जुड़ा है जब स्वतंत्र भारत के 100 वर्ष हो जाएंगे ।

मिशन स्टेटमेंट

  • राष्ट्रीय लक्ष्यों से जुड़े प्रौद्योगिकी नवोन्मेष और ट्रांसलेशनल रिसर्च तथा वाणिज्यीकरण प्रौद्योगिकी
  • उदीयमान भारतीय नागरिक उड्डयन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय वांतरिक्ष कार्यक्रमों हेतु उन्नत प्रौद्योगिकी समाधानों के माध्यम से राष्ट्रीय ताकत का विकास और छोटे तथा मध्यम आकार के नागरिक विमानों का डिजाइन और विकास
  • वास्तविक समय के अनुप्रयोगों में योगदान देते हुए और देश की दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में ऊर्जा क्षेत्र में मापनीय और संधारणीय हरित प्रौद्योगिकियों का सृजन एवं प्रदर्शन
  • अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क्स को पूरा करना
  • जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, अभियांत्रिकी और अभिकलन के संश्लेषण के माध्यम से कल्याण सूचियों और स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना
  • व्यापार घाटे में कमी के चलते रसायनों के लिए विश्व स्तर पर बेंचमार्क वाली संधारणीय प्रक्रियाएं प्रदान करना
  • स्थानीय और वैश्विक लाभार्थ संधारणीय धातुओं और सामग्रियों के उत्पादन तथा प्रसंस्करण, उनके उपयोग और पुन: उपयोग को उत्प्रेरित तथा इष्टतमीकृत करना
  • जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान तथा नवोन्मेष के माध्यम से संधारणीय कृषि और पोषणिक सुरक्षा सुनिश्चित करना
  • पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों हेतु प्रबंधन तथा पुनर्नवीकरण प्रथाएं
  • क्षमता निर्माण - ज्ञानाधार, मानव संसाधन एवं राष्ट्रीय सुविधाएं
  • कार्बन उदासीनता (कार्बन न्यूट्रालिटी) हेतु प्रौद्योगिकियां विकसित करना और विभिन्न उद्योगों में नेट जीरो प्लान हासिल करना
  • बड़ी चुनौतियों का उत्तरदायित्व लेने के लिए विविध सुविज्ञता के साथ सहक्रिया करके बड़े पैमाने पर उद्योग और समाज को उच्च मूल्यवर्धित सेवाएं प्रदान करना

सीएसआईआर के दीर्घकालिक लक्ष्य भारत @ 2047 की आकांक्षाओं से जुड़े हैं जिनमें समृद्धि की नई ऊंचाइयां सम्मिलित हैं ।

सीएसआईआर मिशन अभिलेखीय..... Click
CSIR80-final.pdf (2.78 मेगा बाइट)