वित्त वर्ष 2020-21 से कार्यान्वयन के तहत एनएमआईटीएलआई कोविड परियोजनाएं:
वित्त वर्ष 2020-21 से कार्यान्वयन के तहत एनएमआईटीएलआई कोविड परियोजनाएं:
वित्त वर्ष 2020-21 से जारी अनुमोदित एनएमआईटीएलआई परियोजनाएं :
- डवलपमेंट ऑफ इनोवेटिव ईको-फ्रेंडली/फॉर्मेलडिहाइड फ्री फ्लूओंरोसेंट पिगमेंट्स फॉर वास्ट ऐरे ऑफ वॉटर एंड सॉल्वेंट बेस्ड एप्लीकेशंस;
- डवलपमेंट ऑफ नॉवल डीपीपी IV इन्हिबिटर- फेज-III स्टडी;
- डवलपिंग डेंटल इंप्लांट्स फॉर एडवांस्ड एंड क्रिटिकल एप्लीकेशंस
- डवलपमेंट, मैनुफैक्चरिंग एंड मार्केटिंग ऑफ माइक्रो रमन स्पेक्ट्रोमीटर सिस्टम विद एडिशनल कैपेबिलिटीज ऑफ कैरीइंग आउट फोटो-लुमिनीसेंस स्पेक्ट्रोस्कॉपी एंड आप्टिकल एमिसन स्पेक्ट्रोस्कॉपी;
- डवलपमेंट ऑफ नॉवल एंटीस्ट्रोक फाइटो-फार्मास्युटिकल फार्मुलेशन फ्रॉम द रूट्स ऑफ ए अश्वगंधा वैरायटी, एनएमआईटीएलआई-118; तथा
- इंडस्ट्रियली स्केलेबल अश्वगंधा (विथानिया सोम्नीफेरा) चार्ज्ड फार्मुलेशन फॉर बैटर बोन हैल्थ
वित्त वर्ष 2020-21 से क्रियान्वयनाधीन निमितली कोविड परियोजनाएं:
कोरोना वायरस महामारी के कारण संकट को देखते हुए, सीएसआईआर ने विशेष रूप से कोरोनावायरस पर जोर देते हुए एनएमआईटीएलआई स्कीम के अंतर्गत भारतीय उद्योग से प्रस्ताव आमंत्रित किए थे । सीएसआईआर को अपनी वेबसाइट पर विज्ञापित देय तिथि तक 231 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं ।
वित्त वर्ष 2020-21 में क्रियान्वयनाधीन के तहत अनुमोदित परियोजनाएं निम्नांकित हैं :
- जनरेशन ऑफ न्यूट्रालाइजिंग ह्यूमन मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज अगेन्स्ट द सार्स-कोव 2 वायरस एज ए थेराप्युटिक स्ट्रैटजी टू कंटेन द कोविड-19 पैंडेमिक
- डवलपमेंट ऑफ मायकोबैक्टीरियम डब्ल्यू फॉर कोविड-19 सेफ्टी एंड एफिकेसी ट्रायल इन क्रिटिकली इल, हॉस्पिटलाइज़्ड एंड एट रिस्क पेशेंट्स
- डवलपमेंट ऑफ आयुर्वेद बेस्ड बोटानिकल ड्रग्स फॉर प्रोफाइलेक्सिस एंड मैनेजमेंट ऑफ द न्यू कोरोना वायरस डिजीज (कोविड-19)
- डवलपमेंट ऑफ एन इनेक्टिवेटेड सार्स-कोव 2 वैक्सीन फॉर कोविड-19 (ICoV2Vac)
- डिजाइन एंड डवलपमेंट ऑफ ए पोर्टेबल पर्सनल एयर प्योरिफाइंग रेस्पिरेटरी डिवाइस