स्‍कूली बच्‍चों के लिए सीएसआईआर नवोन्‍मेष पुरस्‍कार [सीआईएएससी-2022] (अंतिम तिथि: 30th अप्रैल 2022)

CIASC 2022

 

स्‍कूली बच्‍चों के लिए सीएसआईआर नवोन्‍मेष पुरस्‍कार (सीआईएएससी-2022)

  1. प्रेरणा

    वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) भारत का प्रमुख औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास संगठन है। स्‍कूली बच्‍चों के लिए सीएसआईआर नवोन्‍मेष पुरस्‍कार को, स्‍कूली बच्‍चों में बौद्धिक सम्‍पदा हेतु जागरूकता, रुचि , प्रेरणा और उनमें नवोन्‍मेष की भावना विकसित करने के लिए सृजित किया गया है।

  2. पुरस्‍कार

    सीआईएएससी (स्‍कूली बच्‍चों के लिए सीएसआईआर नवोन्‍मेष पुरस्‍कार) स्‍कूली बच्‍चों की सृजनात्‍मक एवं नवोन्‍मेषी भावना के उपयोगार्थ एक वार्षिक राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता है। यह प्रतियोगिता वर्ष 2002 में वर्ल्‍ड इंटेलेक्‍चुअल प्रॉपर्टी डे (विश्‍व बौद्धिक सम्पदा दिवस), जो सम्‍पूर्ण विश्‍व में 26 अप्रैल को मनाया जाता है, के अवसर पर आरम्‍भ की गई । सीएसआईआर, इस प्रतियोगिता के लिए, स्‍कूली छात्रों से नवीन वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीय अवधारणा / विचार / डिज़ाइन/ समाधान हेतु प्रस्‍ताव आमंत्रित करता है।

  3. प्रोत्साहन

    पुरस्‍कारों के लिए आमंत्रित प्रस्‍ताव, विचारों की खोज और बौद्धिक सम्‍पदा अधिकारों पर आधारित संकल्‍पना की व्‍यवहार्यता अथवा सम्‍भावना उपलब्‍ध कराने के लिए हैं । विजेता प्रविष्टियों को किसी नवीन संकल्‍पना अथवा विचार अथवा डिजा़इन अथवा मौजूदा समस्‍या के समाधान अथवा पूर्णत: नवीन विधि/उपकरण/उपयोगिता हेतु नवीनता और उपयोगिता के आधार पर चुना जाता है।

  4. प्रस्‍ताव

    प्रस्‍तुत प्रस्‍ताव नवीन और उपयोगी होने चाहिए । यह एक नई संकल्‍पना अथवा विचार अथवा डिजा़इन अथवा मौजूदा समस्‍या का समाधान अथवा पूर्णत: एक नवीन विधि/प्रक्रिया/उपकरण/उपयोगिता हो सकती है । नवोन्‍मेष की संकल्‍पना को एक मॉडल, एक प्रोटोटाइप अथवा प्रयोगात्‍मक डेटा के माध्‍यम से सिद्ध किया जाना चाहिए । इसमें डिज़ाइन संबंधी विचारों के माध्‍यम से नवोन्‍मेष पर छात्रों के ध्‍यान केन्द्रित किए जाने को भी प्रोत्‍साहन दिया जाता है । तथापि अन्‍य विषयों से संबंधित नवोन्‍मेष भी सामान रूप से पात्र माने जाएंगे । प्रकाशित साहित्‍य/इंटरनेट से डाउनलोड किए गए निबंध/जानकारी के मात्र संकलन पर विचार नहीं किया जाएगा । शिक्षकों/माता-पिता/मित्रों एवं अन्‍य द्वारा प्रदान की गई किसी भी तरह की सहायता/मार्गदर्शन का विवरण उचित रूप से स्‍वीकार्य है।

    आवेदक को उस स्‍कूल के प्रधानाचार्य/स्‍कूल के प्रमुख, जहां वह नामांकित है, द्वारा जारी किए गए प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र (तारीख एवं सील सहित) के साथ नवोन्‍मेष प्रस्‍तावों के विवरण की अंग्रेजी/हिंदी (5000 शब्‍दों से अधिक नहीं) में हार्ड कॉपी जमा करनी होगी।

    प्रस्‍तावों में नवोन्‍मेष का शीर्षक, अभ्‍यर्थी का नाम व जन्‍म तिथि, स्‍कूल का नाम और आवासीय पता, कक्षा, टेलीफोन नम्‍बर (आवास/स्‍कूल) तथा ई-मेल होना चाहिए।

  5. चयन 

    सीआईएएससी पुरस्‍कार 2022 हेतु प्रस्‍ताव, इस पुरस्‍कार के विचारार्थ 1 जनवरी, 2021 से 31 दिसम्‍बर, 2021 तक की अवधि के दौरान विकसित/प्रकाशित/प्रदर्शित नवोन्‍मेषों से संबंधित होना चाहिए । इस पुरस्‍कार हेतु उन्‍हीं आवेदनों पर विचार किया जाएगा जो अपेक्षित ड्राइंगों/फोटोग्राफों सहित अंग्रेजी/हिंदी में 5000 शब्‍दों से अधिक न हों । यह राइट-अप, समस्‍या-समाधान विधि (प्रॉब्‍लम-सॉल्‍यूशन मोड) में विषय वस्‍तु का उल्‍लेख करने वाला, नवोन्‍मेष की नवीन विशेषताओं और इसके लाभों को बताने वाला होना चाहिए। पुरस्‍कार विजेताओं का चयन उच्‍च स्‍तरीय पुरस्‍कार चयन समिति द्वारा किया जाएगा। पुरस्‍कार चयन समिति/सीएसआईआर का निर्णय अंतिम होगा और आवेदकों के लिए बाध्‍यकारी होगा तथा इस संबंध में किसी पूछताछ/पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। पुरस्‍कार 26 सितम्‍बर, 2022 को या उससे पहले घोषित किया जाएगा।

  6. आवेदक एवं आवेदन हेतु मानदंड 

    XII वीं कक्षा तक का स्‍कूल जाने वाला कोई भी भारतीय छात्र, जिसकी आयु दिनांक 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से कम हो, वह स्‍कूल के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल)/प्रमुख के माध्‍यम से (प्रमाणन प्रयोजनार्थ) अंग्रेजी अथवा हिंदी में आवेदन करने के लिए पात्र होगा । प्रस्‍ताव एक छात्र अथवा छात्रों के समूह द्वारा प्रस्‍तुत किए जा सकते हैं । तथापि, छात्रों के समूह को एक ही पुरस्‍कार दिया जाएगा ।

    इन प्रस्‍तावों को जैव प्रौद्योगिकी/जीव विज्ञान, रसायन, इलेक्‍ट्रॉनिकी एवं इंजीनियरिंग/उपकरण और डिजाइन जैसे समूहों में वर्गीकृत किया जाएगा । तथापि, डिजा़इन आधारित आवेदनों को प्रोत्‍साहन दिया जाता है । पुरस्‍कार हेतु विचार किए जाने वाले पात्र नवोन्‍मेष मौजूदा समस्‍या के लिए कोई नई संकल्‍पना अथवा विचार अथवा डिजा़इन अथवा समाधान अथवा पूरी तरह से नई विधि/उपकरण/उपयोगिता हेतु नवीन और उपयोगी होना चाहिए । इस नवोन्‍मेष की संकल्‍पना को मॉडल, आदिप्ररूप अथवा प्रायोगिक आंकड़ा के माध्‍यम से प्रमाणित किया गया होना चाहिए ।

  7. पुरस्‍कारों की संख्‍या और नकद पुरस्‍कार राशि

    कुल 15 पुरस्‍कार हैं । प्रमाणपत्र के अतिरिक्‍त निम्‍नांकित नकद पुरस्‍कार हैं:

    प्रथम पुरस्‍कार (1) रु. 1,00,000/-

    द्वितीय पुरस्‍कार (2) रु. 50,000/- (प्रत्‍येक)

    तृतीय पुरस्‍कार (3) रु. 30,000/- (प्रत्‍येक)

    चतुर्थ पुरस्‍कार (4) रु. 20,000/- (प्रत्‍येक)

    पांचवां पुरस्‍कार (5) रु. 10,000/- (प्रत्‍येक)

    यह अनिवार्य नहीं है कि उक्‍त सभी 15 पुरस्‍कार दिए जाएं ।

  8. आवेदन किसे भेजा जाए

    आवेदन को हार्ड प्रति के साथ प्रमुख, सीएसआईआर-इनोवेशन प्रोटेक्‍शन यूनिट, निस्‍केयर बिल्डिंग, 14 सत्‍संग विहार मार्ग, स्‍पेशल इंस्टिट्यूशनल एरिया, नई दिल्‍ली-110067 के साथ पंजीकृत डाक/कोरियर से भेजा जाए । लि‍फाफे पर बायी तरफ ‘सीआईएएससी-2022 लिखा जाना चाहिए ।

    कृपया नोट करें कि जिन नवोन्मेषी प्रस्तावों पर दावा किया जा रहा है , उन सभी प्रस्तावों की हार्ड कॉपी स्‍कूल के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) के प्रमाणीकरण पत्र (मुहर एवं ता‍रीख सहित) के साथ डाक द्वारा प्रस्‍तुत की जाए ।

    स्‍कूली बच्‍चों हेतु सीएसआईआर नवनोन्‍मेष पुरस्‍कार-2022 के प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां ईमेल आईडी: ciasc.ipu@niscair.res.in. पर भी भेज सकते हैं । जिस स्‍कूल में छात्र नामांकित है, वहां के प्रिंसिपल/प्रमुख द्वारा जारी किए गए प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र (मुहर एवं तारीख सहित) की स्‍कैन की गई प्रति इस प्रस्ताव के साथ भेजा जाना अनिवार्य है । इस के न होने पर, आपके स्‍कूल के प्रिंसिपल, इन प्रविष्टियों को ईमेल आईडी: ciasc.ipu@niscair.res.in.पर भी अग्रेषित (फारवर्ड) कर सकते हैं।

  9. अंतिम तिथि 

    नवोन्मेषी प्रस्ताव 30 अप्रैल, 2022 से पहले आईपीयू, सीएसआईआर पहुंच जाने चाहिए । 30 अप्रैल, 2022 तक या उससे पहले प्राप्‍त आवेदनों पर ही इस पुरस्‍कार हेतु विचार किया जाएगा ।

  10. पुरस्‍कार की घोषणा 

    पुरस्‍कार 26 सितंबर, 2022 को या पहले नई दिल्‍ली में घोषित किया जाएगा और केवल पुरस्‍कार विजेता को सूचित किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्‍कार सीएसआईआर स्‍थापना दिवस अर्थात 26 सिंतबर, 2022 को प्रदान किए जाएंगे । यात्रा और नई दिल्‍ली में ठहरने का व्‍यय सीएसआईआर द्वारा वहन किया जाएगा।