सीएसआईआर मिशन परियोजनाएं

सीएसआईआर मिशन परियोजनाएं

सीएसआईआर की मिशन परियोजनाएं (एमएमपी) सीएसआईआर की विभिन्‍न प्रयोगशालाओं और बाहरी संस्‍थानों में उपलब्‍ध श्रेष्‍ठ क्षमताओं के साथ तालमेल बैठाते हुए अभिनिर्धारित क्षेत्र में ठोस और निरंतर प्रयास से क्रियान्वित की जा रही हैं । समन्वित और समय लक्षित प्रयास सीएसआईआर को वैज्ञानिक, औद्योगिक और सामाजिक वस्‍तुओं को डिलिवर करने के लिए बौद्धिक अवरोध की सीमाएं पार करने में समर्थ बनाएंगे । एमएमपी के भीतर प्रत्‍येक परियोजना का स्‍पष्‍ट निश्चित उद्देश्‍य, क्षेत्र, एवं कार्यान्‍वयन समय सीमा और उपलब्धियां, साथ ही साथ महत्‍वपूर्ण परिणाम एवं सेवा स्‍तर होते हैं ।

दृष्टिकोण

इन मिशन मोड परियोजनाओं के तहत नए विचारों/अवधारणों को अभिनिर्धारित करने के लिए टॉप-डाउन एप्रौच अपनायी गई है और यह जिम्‍मेदारी सीएसआईआर मुख्‍यालय में नवोन्‍मेष प्रबन्‍धन निदेशालय (आईएमडी) को सौंपी गयी है । इन मिशनों में समाधान किए जाने हेतु विचार किए गए मुख्‍य घटक राष्‍ट्रीय आवश्‍यकताएं, जारी राष्‍ट्रीय मिशन, सरकार की प्राथमिकता हैं । यहां सीएसआईआर का सामर्थ्‍य और सीएसआईआर की राष्‍ट्रीय प्रयोगशालाओं में उपलब्‍ध नेतृत्‍व निर्धारित लक्ष्‍यों को हासिल करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका सकते हैं ।

मिशन परियोजनाओं का फोकस

मिशन परियोजनाएं अनुकूल रूप से विशिष्‍ट क्षेत्र पर केन्द्रित हैं जिनका अंतिम उद्देश्‍य अपूर्ण आवश्‍यकता तथा भारत सरकार की ‘आत्‍म निर्भर भारत’ पहल के अंतर्गत आयात प्रतिस्‍थापन का समाधान करने के लिए पणधारियों की सहायता से उत्‍पादों एवं प्रौद्योगिकियों का डिजाइन, विकास और परिनियोजन करना है ।

सीएसआईआर अगले चरण (पंचवर्षीय योजना 2020-25) में अनुमानत: 20 मिशन मोड परियोजनाएं विकसित करने पर कार्य कर रहा है ।

सीएसआईआर के मिशन के तहत विकसित उन्नत सामग्री प्रौद्योगिकियों के लिए संग्रह (3.61 MB)

पूर्ण मिशन परियोजनाओं की सूची (31 मार्च, 2020):

1.सीएसआईआर फार्मास्‍यूटिकल मिशन
2.संधारणीय विकास हेतु उत्‍प्रेरक (सीएसडी)
3.सीएसआईआर सिकल सेल एनीमिया मिशन
4.सीएसआईआर एरोमा मिशन
5.भारतीय फार्मास्‍यूटिकल और कृषिरसायन उद्योगों हेतु नवोन्‍मेषी प्रक्रम और प्रौद्योगिकियां (इन्‍प्रोटिक्‍स-फार्मा और कृषि)
6.स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा हेतु नैनो-बायो सेंसर्स और माइक्रोफ्लूइडिक्‍स फॉर हेल्‍थकेयर
7.इंटेलिजेंट सिस्‍टम्‍स (आईएस) - इंटेलिजेंट टेक्‍नोलॉजीज एवं सोल्‍यूशंस
8.दूध की गुणवत्‍ता के मूल्‍यांकन हेतु सस्‍ती प्रौद्योगिकियों का विकास
9.तीव्र, टिकाऊ एवं ऊर्जा दक्ष सामूहिक आवास योजना का विकास
10.खाद्य और उपभोक्‍ता सुरक्षा समाधान (फोकस)
11.विशाल अधिष्‍ठापन की सुरक्षा एवं सिक्‍योरिटी
12.महत्‍वपूर्ण अवसंरचना का रोबोस्‍ट संरचना पुष्टि मॉनीटरन और हेरिटेज स्‍ट्रक्‍चर का संरक्षण एवं पुनरुदार हेतु प्रौद्योगिकियां
13.न्‍यूट्रास्‍यूटिकल्‍स एवं पोष्‍णीयता
14.ड्रोन आधारित इलोक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक और मैग्‍नेटिक सिस्‍टम (ड्रीम)
15.क्रॉप प्रोटेक्‍शन केमिकल्‍स
16.राष्‍ट्रीय क्षमताओं को बढ़ाने के लिए नमक एवं पोटाश प्रौद्योगिकियां
17.कपास में अगली पीढ़ी के कीटनाशी प्रतिरोध
18.समुद्री शैवाल के संधारणीय उत्‍पादन एवं उपयोग हेतु प्रौद्योगि‍कीय रूपांतरण (TCSProUS)

वित्‍त वर्ष 2020-21 से क्रियांवयनाधीन मिशन परियोजनाएं:

  1. सीएसआईआर इनोवेशन सेंटर फॉर नेक्‍स्‍ट जनरेशन एनर्जी स्‍टोरेज सोल्‍यूशन
  2. बल्‍क केमिक्‍ल्‍स
  3. ड्रोन आधारित इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक एवं मैग्‍नेटिक सिस्‍टम (ड्रीम)
  4. चिकित्‍सा उपस्‍कर एवं उपकरण
  5. कोविड-19 हेतु सक्रिय फार्मास्‍यूटिकल अवयवों हेतु प्रक्रमों का विकास
  6. ऑप्‍टो-इलेक्‍ट्रॉनिकी, जैवचिकित्‍सा एवं रणनीतिक अनुप्रयोगों हेतु उन्‍नत पदार्थ और उपकरणों का विकास
  7. सिकल सेल एनीमिया –फेज II
  8. खाद्य सुरक्षा के लिए उन्नत तकनीकी सुराग (एटलस)
  9. स्वास्थ्य के लिए न्यूट्रीस्नल्स और न्यूट्रास्यूटिकल्स का इम्यूनो मॉड्यूलरी फंक्शन (इम्युनिटी) (वर्ष 2021-22 से शुरू)