भूमिकाएँ और कार्य

सीएसआईआर मुख्यालय के मानव संसाधन-II अनुभाग/प्रयोगशाला प्रशासन अनुभाग की भूमिकाएं एवं कार्य 

  1. नव नियुक्त वैज्ञानिकों के संबंध में अनापत्ति हेतु आसूचना ब्यूरो के साथ पत्राचार ।
  2. सीएसआईआर (आवास) आवंटन नियमों से सम्बन्धित सभी प्रकार के संदर्भों/स्‍पष्‍टीकरणों/अनुमोदनों से निपटना ।
  3. अनुकंपा नियुक्ति, जहां महानिदेशक सीएसआईआर का अनुमोदन आवश्‍यक है, के लिए विलंबित अनुरोधों के सभी मामलों पर कार्रवाई करना । मुख्‍य वैज्ञानिकों और उससे ऊपर के पदों के संबंध में त्‍यागपत्र/स्‍वैच्छिक सेवानिवृति/अनिवार्य सेवानिवृत्ति ।
  4. संगठन के बाहर धारणाधिकार (लियन)/प्रतिनियुक्ति/आवेदन अग्रेषित करने से संबंधित विशिष्‍ट मामले ।
  5. सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन हेतु समूह III में पार्श्विक प्रवेश में भर्ती के लिए अनुरोधों का प्रसंस्‍करण ।
  6. सेवारत कर्मचारियों के लिए कल्याण निधि से चिकित्सा/वित्तीय सहायता के विशिष्‍ट मामले ।
  7. अनुकंपा नियुक्ति के लिए विलंबित आवेदनों/पूर्व अनुमोदन पर विचार करने हेतु अनुरोधों पर कार्रवाई ।
  8. गैर-तकनीकी स्‍टाफ के लिए उच्‍च शिक्षा हेतु प्रोत्‍साहन ।
  9. एस एंड टी स्टाफ के अंतर-प्रयोगशाला स्थानांतरण के अनुरोध ।
  10. ईएसएम और प्रोबिटी डेटा का संकलन तथा अग्रेषण ।
  11. विधि अनुभाग से प्राप्त संदर्भों पर स्पष्टीकरण प्रदान करना ।
  12. निम्नलिखित के संबंध में मौजूदा नीतियों पर स्पष्टीकरण:
    1. भत्ते- एचआरए/टीए आदि ।
    2. मानदेय/फीस
    3. वेतन निर्धारण/पूर्व सेवा की गणना
    4. एनपीएस/ओपीएस
    5. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /अल्‍पसंख्‍यक/अन्‍य पिछड़ा वर्ग /पीडब्‍ल्‍यू के आरक्षण संबंधी मामले ।
    6. एलटीसी/छुट्टी नियम
    7. एकाकी (आइसोलेटेड) श्रेणियों से संबंधित मुद्दे
    8. आकस्मिक कामगार/क्‍यूएचएफ/तदर्थ (एड-हॉक) नियुक्तियां/पीए
    9. अनुकम्पा नियुक्ति
    10. सीपीएफ/जीपीएफ
  13. नई जोड़ी गई जिम्मेदारियाँ
    1. मिशन मोड भर्ती के लिए डेटा संकलन ।
    2. परामर्शदाता के रूप में सेवानिवृत्त सीएसआईआर कर्मचारियों की नियुक्ति के अनुरोधों पर कार्रवाई ।
    3. एफआर 56 जे-प्रतिनिधित्‍व समिति ।
    4. एफआर 56 जे-विशिष्‍ट मामालों के संबंध में समीक्षा समिति ।
  14. सीएसआईआर की सभी प्रयोगशालाओं/संस्थानों से एफआर 56 जे की मासिक रिपोर्ट के आंकड़ों का संकलन ।
  15. सीएसआईआर की सभी प्रयोगशालाओं/संस्थानों से जाति प्रमाण पत्रों के समयबद्ध सत्यापन की मासिक रिपोर्ट का समेक संकलन ।